बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रामजन्म भूमि पर पूजा-अर्चना के अधिकार का हवाला दे सुप्रीम कोर्ट से उनकी याचिका पर शीघ्र सुनवाई की मांग की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई से इन्कार कर दिया है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट 14 मार्च से अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर रोजाना सुनवाई कर रहा है | सुप्रीम कोर्ट साफ कर चुका था कि इस मामले को आस्था की तरह नहीं बल्कि जमीनी विवाद के तौर पर देखेगा |
दरअसल, स्वामी ने अपनी याचिका में कहा था कि सम्पत्ति के अधिकार को लेकर मुकदमा नहीं है, लेकिन पूजा करने का अधिकार मुझे है। प्रत्येक हिन्दू को है और पूजा का अधिकार सम्पत्ति के अधिकार से ऊपर है।
Comments are closed.