समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 जुलाई: संसद के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस ने अपनी रणनीति को धार देने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर होगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के शामिल होने की पूरी संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। आने वाला सत्र राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है।
मानसून सत्र में उठेंगे कई बड़े मुद्दे
21 जुलाई से शुरू हो रहा मानसून सत्र पहले 12 अगस्त तक चलने वाला था, लेकिन इसे अब 21 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस बार के सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पेश हो सकते हैं, जिनमें परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों के प्रवेश को आसान बनाने वाला बिल खास माना जा रहा है। इसके लिए नागरिक दायित्व अधिनियम और परमाणु ऊर्जा अधिनियम में संशोधन पर चर्चा होगी।
सरकार इस बदलाव के जरिए केंद्रीय बजट में किए गए वादों को अमल में लाना चाहती है। विपक्ष इसे लेकर सरकार से तीखी बहस की तैयारी में है
वोटर लिस्ट और ऑपरेशन सिंदूर भी रहेंगे निशाने पर
बैठक में बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन के चुनाव आयोग के फैसले पर भी चर्चा होगी। विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना सकता है। इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमला और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे जाएंगे।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित मध्यस्थता के दावों पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारत किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को न पहले मानता था, न अब मानता है।
ऐसे में 10 जनपथ पर होने वाली कांग्रेस की यह बैठक संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्ष की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.