सोने में 5,500 रुपये की गिरावट, चांदी 16,500 रुपये टूटी…
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर।
पिछले हफ्ते में सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। त्योहारी सीजन के बावजूद सोने-चांदी की कीमतों में यह गिरावट देखने को मिली है।
बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 12 अक्टूबर को एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा का सोना 50,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह सोना 50,817 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह इस सोने की कीमत में बीते हफ्ते 270 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।
सोने के साथ ही बीते हफ्ते में चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर 61,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस चांदी का भाव सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 12 अक्टूबर को एमसीएक्स पर 63,839 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह 62,884 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी की कीमत में बीते सप्ताह 1,208 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।
सोने की मौजूदा कीमतें अपने पिछले उच्च स्तर से काफी दूर हैं। सोने की कीमत में पिछला उच्च स्तर छह अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में दिसंबर वायदा का सोना 56,015 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अगर हम मौजूदा भाव से इसकी तुलना करें, तो यह सोना अपने पिछले उच्च स्तर से 5,468 रुपये प्रति दस ग्राम दूर है।
चांदी में भी पिछले उच्च स्तर की तुलना में भारी गिरावट
सोने की तरह ही चांदी की मौजूदा कीमतें भी अपने पिछले उच्च स्तर से काफी नीचे हैं। चांदी का पिछला उच्च स्तर 10 अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में दिसंबर वायदा की चांदी का भाव 78,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस कीमत की मौजूदा कीमत से तुलना करें, तो इस चांदी में 16,580 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट है।
Comments are closed.