समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 मई। देश में कोरोना के डेली केसेजे में थोड़ी कमी देखने को मिली है लेकिन मौत के आंकड़े जस के तस है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कुल 1,96,427 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 3,511 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। लेकिन इस दौरान 3,26,850 लोग ठीक भी हो चुके है।
बता दें कि वर्तमान में देश में कुल 25,86,782 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं अबतक 3,07,231 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अबतक कुल 2,69,48,874 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कुल 2,40,54,861 लोगों को इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. बता दें कि अबतक कुल 25,86,782 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
Comments are closed.