पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1 लाख 53 हजार 347 नए मरीज, 3129 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31मई। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले अब धीरे धीरे कम हो रहे है। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के लगभग डेढ़ लाख नए मामले सामने आए हैं लेकिन यह अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 53 हजार 347 नए मामले दर्ज किेए गए हैं। इसी के साथ अब देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 80 लाख 46 हजार 957 तक पहुंच गई है।
अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 20 लाख 22 हजार 103 पर आ गए हैं। पिछले एक दिन में कोरोना से 2 लाख 37 हजार 568 लोग ठीक हुए हैं।

हालांकि, इस दौरान 3 हजार 129 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। अब देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 3 लाख 29 हजार 127 तक पहुंच गई है।

Comments are closed.