पोस्टपोन हुए यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम, मई में नई तारीखों पर होगा विचार

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15अप्रैल।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली थी।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि हर साल लगभग 56 से 57 लाख छात्र यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में उपस्थित होते हैं। इससे पहले बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थी. लेकिन कोविड-19 के संक्रमण में तेजी के कारण उन्हें मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Comments are closed.