नई दिल्ली, 5 जून 2025 — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में एनडीए सरकार के 11 वर्षों के पूरे होने पर गरीब कल्याण के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक से भी अधिक समय में सरकार का प्रत्येक कदम सेवा, सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से उठाया गया है।
प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, “गरीब कल्याण के प्रति समर्पित एक सहानुभूतिपूर्ण सरकार! पिछले एक दशक में एनडीए सरकार ने कई लोगों को गरीबी की स्थिति से निकालने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।”
25 करोड़ से अधिक लोगों ने गरीबी से पाई मुक्ति
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सरकारी योजनाओं और प्रयासों की बदौलत 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से ऊपर उठाने में सफलता मिली है। उन्होंने सरकार को “सहानुभूति से युक्त और समावेशी शासन” करार देते हुए कहा कि एनडीए सरकार गरीबों को आत्मनिर्भर और सम्मानपूर्ण जीवन जीने का अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रमुख योजनाओं की चर्चा
प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को “परिवर्तनकारी पहल” बताया। इन योजनाओं के माध्यम से:
-
आवास निर्माण को बढ़ावा मिला
-
स्वच्छ ईंधन के माध्यम से खाना पकाने की सुविधा सुनिश्चित हुई
-
बैंकिंग सेवाएं गरीबों की पहुंच में आईं
-
और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाया गया
पारदर्शिता और समावेशन पर जोर
प्रधानमंत्री ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर), डिजिटल समावेशन और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास को तेज और पारदर्शी लाभ वितरण का आधार बताया। उन्होंने कहा कि इन तकनीकी और संरचनात्मक नवाचारों से योजनाओं के लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे हैं।
पीएम की सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #गरीबकल्याण के साथ पोस्ट करते हुए लिखा:
“एनडीए एक समावेशी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, जहां प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अवसर मिले। हमारी सभी प्रमुख योजनाओं ने गरीबों के जीवन को बदल दिया है।”
Our Government’s efforts towards all round development have led to transformative outcomes and benefitted the poor and marginalised. #11YearsOfGaribKalyan https://t.co/Ub2ZGJAZ1F
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2025
A compassionate government, devoted to Garib Kalyan!
Over the past decade, the NDA Government has taken pathbreaking steps to uplift several people from the clutches of poverty, focussing on empowerment, infrastructure and inclusion. All our key schemes have transformed the…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब देशभर में सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की समीक्षा हो रही है। एनडीए के 11 वर्षों की यात्रा को गरीबों के कल्याण, सशक्तिकरण और समावेशी विकास की दिशा में एक स्थायी परिवर्तन की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री का यह वक्तव्य स्पष्ट रूप से इस दिशा में एक और प्रयास है कि सरकार ने नीति से नीयत तक गरीबों को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाईं और उन्हें लागू किया।
Comments are closed.