भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्‍त व्‍यापार समझौता वार्ता का 11वां दौर सम्पन्न

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,25 जुलाई। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्‍त व्यापार समझौते के लिए वार्ता का 11वां दौर सम्पन्न हो गया है। पिछली बार की तरह यह वार्ता भी हाइब्रिड माध्‍यम से आयोजित की गयी थी। कई भारतीय अधिकारियों ने बातचीत के लिए लंदन यात्रा की और कुछ अन्य अधिकारियों ने वर्चुअल माध्‍यम से भाग लिया।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस महीने ब्रिटेन का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान ब्रिटेन के वाणिज्‍य व्यापार मंत्री केमी बडेनॉंच और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार राज्य मंत्री, निगेल हडलस्टन से मुलाकात की। उन्होंने मुक्‍त व्‍यापार समझौता वार्ता पर प्रगति के तरीकों और ब्रिटेन तथा भारत के लिए व्यापक व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

Comments are closed.