12 साई कोचों को निदेशक के स्तर पर पदोन्नत किया गया; प्रख्यात कोचों ने इस कदम की सराहना की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11दिंसबर। भारतीय खेल प्राधिकरण ने देश के विभिन्न साई केन्द्रों के 12 मुख्य कोचों को हाई परफॉरमेंस कोच के पद पर पदोन्नत करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह कदम संवर्ग पुनर्गठन की कवायद का एक हिस्सा है और इन पदोन्नत कोचों का वेतन भारत सरकार के निदेशक को दिए जाने वाले वेतनमान के अनुरूप होगा।

जाने-माने कोचों और पूर्व एथलीटों ने सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर अपने विचार साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज अखिल कुमार ने केन्द्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, खेल राज्यमंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, “एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, 12 साई कोचों को हाई परफॉरमेंस कोच के रूप में पदोन्नत किया गया है, जोकि साई में किए गए पुनर्गठन के कारण निदेशक स्तर (भारत सरकार) के पद के बराबर है। इस अदभुत कदम के लिए धन्यवाद।”

साई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस धर्मशाला के वॉलीबाल कोच नटराजू मडैया ने कहा, “मैं इस तरह का जबरदस्त कदम उठाने के लिए साई के महानिदेशक का धन्यवाद करना चाहता हूं। यह प्रशिक्षकों के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है और इतने सारे प्रशिक्षकों को मान्यता मिलते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। टोक्यो ओलंपिक से शुरू होकर हाल के वर्षों में खेल के क्षेत्र में कई गुना विकास हुआ है।”

साई एनसीओई गुवाहाटी के वरिष्ठ एथलेटिक्स कोच बाबुल बासुमतारी ने इसी तरह की भावनाओं को साझा करते हुए कहा, “मुझे यह मंच प्रदान करने के लिए मैं साई को धन्यवाद देता हूं। मैं 1992 से प्रशिक्षण प्रदान कर रहा हूं और कोचिंग इकोसिस्टम को विकसित करने एवं मौजूदा कोचों को प्रेरित करने के लिए साई जो कुछ भी कर रहा है, वह वाकई उत्कृष्ट है।”

हाई परफॉरमेंस कोच के रूप में पदोन्नत कोचों की सूची:
हरजिंदर सिंह (बास्केटबॉल) – साई प्रशिक्षण केन्द्र जम्मू

बाबुल बासुमतारी (एथलेटिक्स) – एनसीओई गुवाहाटी

किशोर कुमार (जूडो) – एनएसएनआईएस पटियाला

विनोद नारायण (बैडमिंटन) – साई बैंगलोर

गंगाराजू टीबी (हॉकी) – एसटीसी कोकराझार

टंकेश्वरी बासुमतारी (एथलेटिक्स) – गुवाहाटी

सतपाल सिंह (एथलेटिक्स) – एसटीसी कुरुक्षेत्र

नटराजू मडैया (वॉलीबाल) – एनसीओई धर्मशाला

पी.के. ब्रह्मा (फुटबाल) – एसटीसी कोकराझार

राजिंदर कुमार (फुटबाल) – चंडीगढ़

जसवंत सिंह (बॉक्सिंग)- मिजोरम

कुलदीप कुमार (बॉक्सिंग)- एसटीसी भिवानी

Comments are closed.