31 जुलाई को जारी होंगे 12 वीं के परिणाम, नतीजों से असंतुष्ट छात्रों को मिलेगा एग्जाम देने का मौका- रमेश पोखरियाल निशंक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 जुलाई। 10वीं,11वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल में आए नंबरों के आधार पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं क्लास के छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। वहीं जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें वैकल्पिक एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसको लेकर बयान जारी किया है।

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 12वीं के जो छात्र एग्जाम देना चाहते हैं, वो अगस्त में परीक्षा दे सकते हैं। 12वीं बोर्ड के जो छात्र अभी भी एग्जाम देने को इक्छुक हैं, वो निराश ना हों, उनके लिए अगस्त महीने में परीक्षा कराने की तैयारी है। इसको लेकर विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

बता दें कि सीबीएसई और सीआईसीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हाल ही में बने क्राइटेरिया के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।

सीबीएसई ने कहा था कि नतीजों की घोषणा के बाद, यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा, तब बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने को लेकर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराएगा। ऐसे छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 के बीच कभी भी आयोजित की जा सकती हैं, जो उपयुक्त माहौल पर निर्भर करेगा।

Comments are closed.