समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4सितंबर। अरुणाचल प्रदेश की सातवीं विधानसभा का 12वां सत्र आज प्रारंभ हुआ। इसकी चार बैठकें होंगी और यह सात सितम्बर को सम्पन्न होगा। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के इतिहास में पहली बार इस सत्र के संचालन के लिए सभी महिला विधायकों को अध्यक्ष के पैनल में शामिल किया गया है। शामिल की गई विधायक हैं- ईटे देवडी, दासांग्लू पुल, चकत अबहो और त्सेरिंग लहामू। दिवंगत मंत्री करडू ताइपोडिया, नीलम तारम और चाऊ तेवा मेइन और चार दिवंगत सदस्यों के प्रति सत्र के पहले दिन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Comments are closed.