आतंकियों के निशाने पर बिहार के 13 जिलें, राज्य में जारी हुआ हाईअलर्ट

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 21सितंबर। यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में बीते दिनों 6 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियों ने बिहार के लिए भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आतंकियों से पूछताछ में सामने आया है कि संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर बिहार के रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक और शहर में अन्य भीड़भाड़ वाली जगहें शामिल हैं. इस कारण रेलवे सुरक्षा बल ने उत्तर बिहार के 13 जिलों को अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तर बिहार में पड़ने वाले दो रेल पुलिस जिला को भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों के एसपी और एसएसपी को समस्तीपुर आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा इस बाबत पत्र भी लिखा गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों के ISI एजेंट होने की आशंका जताई गई है. ऐसे में संदिग्ध आतंकियों ने कथित तौर पर कबूल किया है कि इनके निशाने पर पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक व भीड़भाड़ वाले स्थान शामिल हैं. इस कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर खासतौर पर रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक बताए जा रहे हैं. आतंकी मंसूबे के मद्देनजर हिदायत देने के बाद इन जिलों में चौकसी को और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में पुल, रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और एस्पी स्तर के आदेश को जिले में जारी कर दिया गया है।

Comments are closed.