मसूरी के सेंट जार्ज कॉलेज में 14 लोग कोरोना संक्रमित, स्कूल के गोलवे कॉटेज को बनाया कंटेनमेंट जोन

समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 14 मार्च।

पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना का संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। मसूरी के ऐतिहासिक सेंट जार्ज कॉलेज में 14 स्कूली छात्रों और कर्मचारियों को करोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को होम आइसोलेट किया गया है वह स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों पर विशेष नजर बनाये हुए है। जिला प्रशासन द्वारा सेंट जार्ज कॉलेज के 1 भाग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है वह नगर पालिका प्रशासन को संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज करने की भी निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार मसूरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोलवे कॉटेज सेंट जॉर्ज कॉलेज बार्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने बाद उत्तराखंड एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने के दृष्टिगत सेंट जॉर्ज कॉलेज के गोलवे कॉटेज के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है वह इसकी परिधि में आने वाले सभी लोग अपने अपने घरों में रहने के निर्देश दिये गए है ।जिला पूर्ति अधिकारी संक्रमित क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री राशन, सब्जी एवं फल वितरित करने की व्यवस्था वह सहायक निदेशक दूध डेयरी के समान की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए है। नगरपालिका परिषद मसूरी को साफ सफाई व्यवस्था के साथ संक्रमित क्षेत्र को सेनेटाइज करने के साथ लोगो को मास्क और दो गज की दूरी के नियमों का पालन कराये जाने के निर्देश दिये गए है।
मसूरी कोविड-19 के इंचार्ज डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी के सेंट जार्ज कॉलेज में कुछ छात्र और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद सभी संक्रमित मरीजों को स्कूल परिसर में ही होम आइसोलेट किया गया है वहीं जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद कॉलेज के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है और कोरोना संक्रमित लोगों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश सभी संबंधित विभागों को दिए गए हैं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों पर विशेष निगाह बनाए हुए हैं और अगर किसी को खांसी जुकाम आदि लक्षण पाए जाते हैं तो उसको तत्काल देहरादून कोविड केयर सेंटर भेजा जायेगा।

एस डी एम मसूरी मनीश कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित एसिम्प्टोमैटिक हैं और यह लॉक डाउन सिर्फ स्कूल के एक ब्लॉक में लगाया गया है। प्रशासन मसूरी में रोजाना टेस्ट कर रहा है और पिछले कुछ माह से इस घटना से पूर्व कोई संक्रमण का केस सामने नहीं आया है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

Comments are closed.