समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14अप्रैल।
देश भर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर मुंबई, दिल्ली, नोएडा में दिखाई दे रहा है। हालांकि यहां रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक धारा 144 लागू है। अब खबर आ रही है कि अमर उजाला, नोएडा ऑफिस के 14 कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में हैं।
पिछले हफ्ते ही अमर उजाला कर्मियों को जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीका लगया गया था। यह कोरोना वैक्सीन की उनकी पहली डोज है. लेकिन इसके बाद ही कर्मचारियों में सर्दी खांसी, बुखार के लक्षण पाए गए हैं। कम से कम 14 कर्मचारी कोरोना पीडि़त हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि हालात बिगड़ने की स्थिति में अमर उजाला प्रबंधन नोएडा यूनिट में एक महीने की छुट्टी की घोषित कर सकता है, तब तक नोएडा संस्करण से अखबार निकालने की जवाबदेही गाजियाबाद या मेरठ एडिशन के संपादकीय विभाग को सौंपा जा सकता है।
Comments are closed.