समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 5 मई। पाकिस्तान की नापाक हरकतों को सीमा पर तैनात भारतीय जवान लगातार कुचलते आ रहे हैं। कल भी बीएसएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के आईजी डीके बूरा के मुताबिक, बीएसएफ ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक भूमिगत सीमापार सुरंग का पता लगाया, जिसके बारे में संदेह है कि इसका इस्तेमाल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आत्मघाती हमलावरों ने किया।
पेट्रोलिंग कर रहे जवानों को यह सफलता मिली
चार मई को शाम 5:30 बजे के करीब पेट्रोलिंग कर रहे जवानों को यह सफलता मिली। तलाशी के दौरान उसमें से हरे रंग के रेत के बैग मिले। उनका इस्तेमाल सुरंग को बंद करने के लिए किया गया था। बूरा ने जानकारी देते हुए कहा कि, ”मैं सफलता के लिए बधाई देता हूं। सुरंग 150 मीटर लंबी है। सीमा से बाड़ तक 100 मीटर और आगे 50 मीटर। हमें सीमा पार से निरंतर प्रयासों को विफल करने में सफलता मिली है। आगामी अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए यह बड़ी कामयाबी मिली है।”
यह एक ताजा खोदी गई सुरंग की तरह लगती है
उन्होंने कहा, ”यह एक ताजा खोदी गई सुरंग की तरह लगती है। अभी तक खोज जारी है। 2012 से अब तक इस बॉर्डर पर करीब 11 सुरंगें मिल चुकी हैं। सैंडबैग वैसे ही हैं जैसे पहले थे। नई बात यह है कि उन पर कोई निशान नहीं मिला है। ज्यादातर पर कराची का नाम लिखा होता है।”
Comments are closed.