समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जनवरी। महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना कहर ढा रहा है। मुंबई में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। मुंबई पुलिस द्वारा साझा किए गए एक जानकारी के मुताबिक मुंबई में 18 आईपीएस समेत कुल 114 पुलिसकर्मी बीते 48 घंटे में संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कुल 125 पुलिसकर्मियों की अबतक मौत हो चुकी है।
मुंबई में बीते 48 घंटे में 13 डीसीपी, 4 अिरिक्त सीपी और एक संयुक्त सीपी सहित (यानी कुल 18 आईपीएस अधिकारी) कुल 114 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अबतक कुल 125 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। बता दें कि बीते 24 घंटे में मुंबई में कुल 19,474 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं वहीं 7 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है।
महाराष्ट्र में रविवार के दिन जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 44,388 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 69,20,044 पहुंच चुकी है. वहीं कुल 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,41,639 पहुंच चुका है. बता दें कि एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 41,434 नए मामले सामने आई थी और कुल 13 लोगों की मौत हुई थी।
Comments are closed.