समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 27 फरवरी। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान चल रहा है। सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वही, कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग भी हुई है। बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा 270 की बूथ संख्या 295 पर महिला अधिकारी जबरदस्ती बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए कह रही है। सपा ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से कृपया संज्ञान लेने की अपील की है। अमेठी के सलोन विधानसभा 181 की बूथ संख्या 126 पर पीठासीन अधिकारी महिलाओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दवा बना रहे हैं। अमेठी के सलोन विधानसभा 181 की बूथ संख्या 241 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं।
फर्जी वोट डलवा रहे जनसत्ता दल के लोग
सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कहा कि प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 216, 217, 324, 325 व 333 पर जनसत्ता दल के लोग फर्जी वोट डलवा रहे हैं। प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 276, 277, 278 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। सुल्तानपुर के सुल्तानपुर विधानसभा 188 की बूथ संख्या 135, 136 पर बीजेपी के लोग जबरदस्ती वोट डलवा रहे हैं।
जनसत्ता दल के कार्यकर्ता कर रहे बूथ कैप्चरिंग
सपा ने शिकायत की है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा के नरसिंहपुर बूथ पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल मामले में संज्ञान ले। प्रयागराज की मेजा विधानसभा 259 के बूथ संख्या 181 पर ईवीएम मशीन खराब है। बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा के बूथ संख्या 398, 266 पर ईवीएम खराब है, सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।
ईवीएम का बटन दबाने पर नहीं जल रही लाइट: सपा
कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा 252 की बूथ संख्या 110 पर ईवीएम की बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है, साथ ही वीवीपैट में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। सपा ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। वहीं गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के रामनगर बूथ पर सपा प्रत्याशी अभय सिंह समर्थक ग्राम प्रधान अशोक यादव के भाई अनूप यादव पर चौरे बाजार चौकी इंचार्ज राहुल पांडेय द्वारा सर फोड़ने का आरोप है। घायल अनूप को अस्पताल पंहुचाया गया।
प्रतापगढ़ में 11:00 बजे तक 20.00 प्रतिशत मतदान
– सदर -20.52 प्रतिशत
– रामपुरखास -19.43 प्रतिशत
– पट्टी-22.40 प्रतिशत
– रानीगंज- 18.45 प्रतिशत
– विश्वनाथगंज- 17.46 प्रतिशत
– बाबागंज- 24.75 प्रतिशत
– कुंडा- 17.60 प्रतिशत
गोंडा में सुबह 11 बजे तक 22.34 प्रतिशत मतदान
– गोंडा सदर – 23.4 प्रतिशत
– मेहनौन-24 फीसदी
– कर्नलगंज-23 प्रतिशत
– गौरा- 19 फीसदी
– तरबगंज-19.12 प्रतिशत
– मनकापुर – 23 फीसदी
– कटराबाजार- 24.5 प्रतिशत
अयोध्या में 11 बजे तक 24.60 प्रतिशत मतदान
– रूदौली – 25.75 प्रतिश
– मिल्कीपूर – 24.43 फीसदी
– बीकापुर- 25 प्रतिशत
– अयोध्या – 23.10 फीसदी
– गोसाईगंज – 23.37 प्रतिशत
– जनपद अयोध्या- 24.60 फीसदी
भीमी बूथ पर सीओ और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक के बाद बवाल
अमेठी जिले के भीमी बूथ पर सीओ अर्पित कपूर और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक के बाद बवाल हो गया। जिसके चलते मतदान प्रभावित हो गया। बूथ से दूर गांव में भोजन बन रहा था। इसको लेकर पूछताछ में बवाल हुआ है। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगे। बड़ी संख्या में भीमी गांव के ग्रामीण इकट्ठे हो रहे हैं। हालांकि मौके पर पहुंचे निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व आरओ संजीव कुमार मौर्य के समझाने पर मामला शांत हुआ। करीब आधा घंटे तक बवाल की वजह से मतदान प्रभावित रहा।
यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान
– अमेठी में 21.52 प्रतिशत मतदान
– अयोध्या में 24.60 फीसदी वोटिंग
– बहराइच में 22.79 प्रतिशत मतदान
– बाराबंकी में 18.61 फीसदी वोटिंग
– चित्रकूट में 25.69 प्रतिशत मतदान
– गोंडा में 22.34 फीसदी वोटिंग
– कौशांबी में 25.05 प्रतिशत मतदान
– प्रतापगढ़ में 20.00 फीसदी वोटिंग
– प्रयागराज में 18.62 प्रतिशत मतदान
– रायबरेली में 22.11 फीसदी वोटिंग
– श्रावस्ती में 23.17 प्रतिशत मतदान
– सुल्तानपुर में 22.48 फीसदी वोटिंग
प्रतापगढ़ में कुंडा विधानसभा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला
प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर 50 की संख्या में रहे लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की 3 गाड़ियां तोड़ डाली। आरोप है कि इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई। खबर पाकर भारी फोर्स मौके पर पहुंची।
जगदीशपुर में पुलिस ने डंडे फटकार कर ग्रामीणों को भगाया
अमेठी के जगदीशपुर के प्राथमिक विद्यालय बूबूपुर में मतदान केन्द्र संख्या 81, 82 पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मौजूद मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। इस पर मतदाताओं ने विरोध शुरू कर दिया। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने डंडे फटकार कर सभी को वहां से भगाया। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम मुसाफिरखाना भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है, मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
चैलेंज वोटिंग से रोकने का आरोप
सपा ने आरोप लगाया है। प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा पट्टी-249 बूथ संख्या 275, 276, 277 पर चैलेंज वोटिंग से रोका जा रहा है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें बहराइच की कैसरगंज विधानसभा 288 के बूथ संख्या 34, 35, 36, 37 पर फर्जी वोट डलवाये जा रहे हैं। कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।
फर्जी वोटिंग का आरोप
प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद ,समसपुर,साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता,परसीपुर,भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती,बनेमाउ,सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर,समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्तादल के दबंगो द्वारा की जा रही बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग।
जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे: सपा
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा कुंडा-246 के बूथ संख्या 367, 368 पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं और मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं। इसके अलावा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला
कुंडा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियां तोड़ दी गई है। 50 की संख्या में रहे लोगों ने पथराव किया है। तीन राउंड फायरिंग भी की गई है।
सपा का आरोप-मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं जनसत्ता दल के कार्यकर्ता
प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर अपील की है कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
सपा का आरोप-सत्ता के संरक्षण में हो रही बूथ कैप्चरिंग
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप जड़ा है कि प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज 245 विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 269 पर सत्ता के संरक्षण में बूथ कैप्चरिंग हो रही है। मौके पर पहुंचे सपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र को भी भाजपा के गुंडे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रताड़ित कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेने की अपील की गई है।
भाजपा सिंबल पर बटन दबाने के लिए दबाव बनाने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि गोंडा की मनकापुर विधानसभा 300 के बूथ संख्या 313 पर भाजपा सिंबल पर बटन दबाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि कृपया संज्ञान ले। इसके अलावा, बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा 269 के बूथ संख्या 427, 428 पर बूथ एजेंट को भगाया जा रहा है। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।
Comments are closed.