पिछले 24 घंटे में मिले 25,467  कोरोना संक्रमित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 अगस्त। देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार- चढ़ाव का दौर जारी है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक बीते 24 घंटे में 25,467 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि इसी दौरान 39,486 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
बता दें कि अबतक 3,17,20,112 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।

वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,19,551 मामले हैं, 156 दिनों में सबसे कम है।  बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 58.25 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं।

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं, वर्तमान में 0.98 प्रतिशत और मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। रिकवरी दर बढ़कर 97.68 प्रतिशत हुई, मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक हैं।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.90 प्रतिशत है; पिछले 60 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.55 प्रतिशत है, यह पिछले 29 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढोतरी हुई है-अभी तक कुल 50.93 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

Comments are closed.