6 एवं 7 जनवरी 2024 को सतना में आयोजित होगा 26 वां मल्टी स्पेश्यिलिटी स्वास्थ्य शिविर

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा कैंसर की आधुनिक मशीनों से होगी जॉंचें

समग्र समाचार सेवा
सतना, 22नवंबर। समाज एवं मानवता की सेवा में समर्पित पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा निरंतर जारी सेवा कार्यों की अगली कड़ी में 26 वां मल्टी स्पेश्यिलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 6-7 जनवरी 2024 को सतना में किया जाएगा। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कृष्ण नगर, सतना में सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक विश्व प्रसिद्ध एक्शन कैंसर हास्पिटल व श्री बालाजी मेडिकल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के विशेषज्ञों द्वारा इस शिविर में कई प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य परिक्षण के साथ ही विभिन्न रोगों के उपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा. स्वास्थ्य शिविर को लेकर न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी ने सतना गौरव दिवस के अवसर पर सभी सामाजिक संस्थाओं से दो शुभ संकल्प लेने के लिये कहा गया था।इसी कड़ी में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।इससे पूर्व न्यास की ओर से 25 स्वास्थ्य शिविरों का वृहद् आयोजन सतना में किये जा चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लाखों लोगों की विभिन्न रोगों की जांच की जा चुकी है, जिससे उन्हें काफी मदद मिली है। लाखों लोग इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि न्यास की ओर से स्वास्थ्य के साथ ही अन्य क्षेत्रों में नियमित कार्य किया जाता रहा है। डॉ. मिश्र ने सतना समेत निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों से इसमें भाग लेकर स्वास्थ्य शिविर से लाभ उठाने की अपील की है।

इन बीमारियों की होंगी नि:शुल्क जांचें :
रक्तचाप (बी.पी.), मधुमेह (शुगर), ईसीजी, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट(पीएफटी), बी.एम.डी. टेस्ट ( बोन मेरो डैंसिटी), महिलाओं के लिए पैप स्मीयर टेस्ट (गर्भाशय कैंसर की पूर्व जांच), पुरुषों के लिए पीएसए (प्रोस्टेट कैंसर की पूर्व जांच),सिर एवं गर्दन के कैंसर की जांच, मुंह, गला एवं स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग इस स्वास्थ्य शिविर में की जाएगी।

उपलब्ध होगा डॉक्टर एवं विशेषज्ञों का परामर्श :

इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही कई विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श भी प्राप्त होगा। इसमें हृदय रोग, श्वसन रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रोएंट्रोलाजी (पेट संबंधी), स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजी (किडनी), न्यूरोलॉजी (तंत्रिका एवं मस्तिष्क), कैंसर रोग से संबंधित परामर्श उपलब्ध होगा।

शिविर में मिलेंगी विशेष सुविधाएं:
इस दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से एक्शन कैंसर हास्पिटल एवं श्री बालाजी मेडिकल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली में नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।

न्यास की वेबसाइट पर होगा ऑनलाइन पंजीयन :
स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए जरूरतमंद पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की वेबसाइट www.gpmsevanyas.org पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

कार्यक्रम के संयोजक विष्णु नारायण पांडे ने सतना जिलावासियों से स्वास्थ्य शिविर में भाग लेकर लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

Comments are closed.