समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 फरवरी। देशभर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 30,757 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 541 लोगों की मौत हुई है जबकि 67,538 लोग ठीक भी हुए हैं।
डेली पाजिटिविटी दर 2.61 फीसदी
कोरोना के नए मामलों के साथ ही एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 3,32,918 हो गए हैं। इसके अलावा डेली पाजिटिविटी दर 2.61 फीसदी हो गई है। कोरोना से अब तक 4,19,10,984 लोग ठीक हो चुके हैं।
– सक्रिय मामले: 3,32,918
– पॉज़िटिविटी रेट: 2.61 फीसदी
– कुल डिस्चार्ज: 4,19,10,984
– कुल वैक्सीनेशन: 1,74,24,36,288
लगातार पांचवें दिन 50 हजार से कम केस
बीते पांच दिनों से कोरोना के लगातार 50 हजार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 12 फरवरी को कोरोना के 44,877 मामले, 13 फरवरी को 34,113 मामले, 14 फरवरी को 27,409 केस और 15 फरवरी को 30,615 मामले सामने आए थे।
Comments are closed.