समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जुलाई। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 38 हजार 164 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 38 हजार 660 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर लगातार 97 फीसदी के पार है।
इससे पहले रविवार को कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार थे, जिसने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी थी। देश में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 3 लाख 8 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 499 लोगों की जान भी ले ली है।
India reports 38,164 new #COVID19 cases, 38,660 recoveries, and 499 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 3,11,44,229
Active cases: 4,21,665
Total recoveries: 3,03,08,456
Death toll: 4,14,108Total vaccination: 40,64,81,493 pic.twitter.com/Wj56sQwlEl
— ANI (@ANI) July 19, 2021
हालांकि, कोरोना के इलाजरत मरीज अब तेजी से नहीं घट रहे हैं। देशभर में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 21 हजार 665 इलाजरत मरीज हैं। यह संख्या कोरोना के कुल संक्रमितों का 1.35 फीसदी है।
साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं, लगातार 28वे दिन दैनिक संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे है।
वहीं, अभी तक देशभर में टीके की 40.64 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,63,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,64,81,493 पर पहुंचा है।
Comments are closed.