देश में कोरोना के मिले 39,070 नए मरीज, एक्टीव मामलों की संख्या में भी आई कमी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8 अगस्त। भारत में कोरोना के दैनिक कोरोना मामलों की संख्या में उतार-चढ़ान का दौर जारी है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के चलते आज रविवार को COVID-19 के 39,070 नए मामले आए हैं। सबसे अ‍च्‍छी बात यह है कि एक्‍टिव मरीजों की संख्‍या में कमी आई है और आज मौतों का आंकड़ा भी 500 से नीचे है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के द्वारा आज सुबह 8 बजे दी गई अपडेट जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39,070 नए मामले आए, 43,910 रिकवरी और 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

भारत में COVID-19 के 39,070 नए मामले आने के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 18 लाख 95 हजार 385 हो गया है, जबकि, 3 करोड़, 10 लाख, 99 हजार 771 मरीज महाबीमारी से स्‍वस्‍थ हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, आज 8 अगस्‍त को सक्रिय मरीजों की संख्‍या 4,06,822 हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है। भारत कोरोना से हुई 4 लाख 27 हजार 862 मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे स्‍थान है. बता दें कि दुनिया में सबसे कोरोना से अधिक प्रभावित देश अमेरिका में अमेरिका में अभी तक 6.16 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और यहां अब तक कुल 3.58 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 55,91,657 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,68,10,492 हो गया है।

Comments are closed.