पंजाब के रहने वाले 4 जवान पुंछ हमले में हुए शहीद, सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर जताया शोक

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़ , 21अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरूवार को आतंकी हमले में शहीद हुए 5 में से 4 जवान पंजाब के हैं। ये जवान गुरदासपुर, मोगा, लुधियाना और बठिंडा के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दुःख जताया है। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान, चार पंजाब के जवान आतंकी हमले में शहीद हुए थे। अमर रहे सरहदों के रखवाले। ईश्वर परिजनों को संबल प्रदान करें। शहीदों को मेरा प्रणाम।

इन शहीद हुए जवानों में लुधियाना जिले के गांव चकोइयां कलां निवासी मनदीप सिंह, गुरदासपुर के तलवंडी भारथ निवासी हरिकृशन सिंह, मोगा चडिक निवासी कुलवंत सिंह और बठिंडा के बाघा निवासी सेवक सिंह शामिल हैं।

Comments are closed.