कोरोना के दैनिक मामलों में उतार- चढाव के बीच देश में मिले 404, 874 नए कोरोना संकम्रित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6सितंबर। कोरोना के दैनिक मामलों में महिनों से उतार- चढ़ाव देखे जा रहे है। जिसमें कभी राहत कभी मामलों में बढ़ोतरी भी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,948 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 404, 874 से ज्यादा हो गई है। बीते कई दिनों से कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार के पार जा रहा था जिसने एक बार फिर सभी की चिंता बढ़ा दी थी। कल कोरोना के 42 हजार 766 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालाकि एक्टिव मामलों की संख्या अब भी 4 लाख के पार है जो चिंता का विषय है।
राहत कि बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43, 903 लोग ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद ठीक होने वालों को कुल आंकड़ा 3,21,81, 995 तक पहुंच गया है।
देश में अभी भी कोरोना की तीसरी लहर संभावना को देखते हुए कोरोना के प्रोटोकाल का सख्ती से पाल करने का निर्देश भी दिया जा रहा है और वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहे हैं। देशभर में अब तक वैक्सीन की 68.75 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। देश में पिछले 7 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2.76 प्रतिशत बनी हुई है।

 

Comments are closed.