समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1अगस्त। भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच आज रविवार को COVID-19 के 41,831 नए मामले सामने आए हैं . पिछले 24 घंटे में 39,258 लोग ठीक हुए. इस दौरान 541 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के संक्रमितों के ठीक होने की दर यानि रिकवरी दर 97.36% है. चिंता की बात यह है कि पिछले पांच दिनों से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज रविवार को सुबह 8 बजे दी जानकारी में बताया, वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से और 541 लोगों की मौत होने के बाद देश में महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 424351 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 41,831 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,16,55,824 हुई. देश में पिछले 24 घंटे 541 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 4,24,351 हुई।
एक्टिव केस 1.3 फीसदी की वृद्धि दर बनी हुई है और 41,831 नए केस आने के बाद 410952 हो गई है. 39,258 संक्रमितों के ठीक होने के बाद इनकी कुल संख्या 30820521 हो गया है. 97.36 फीसदी स्वस्थ होने की दर बनी हुई है।
देश में अब तक वैक्सीनेशन 47,02,98,596 हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अब तक भारत ने पिछले 24 घंटों में 60,15,842 खुराक सहित 47,02,98,596 टीके की खुराक दी है।
Comments are closed.