समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अगस्त। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल जारी है. आज शनिवार को भारत में कोविड-19 के एक दिन में 46,759 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि अकेले केरल में कल 32,801 COVID positive cases दर्ज किए गए और राज्य में 179 मौतें दर्ज हुईं। भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 3,59,775 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के एक दिन में 46,759 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,26,49,947 हो गई हैं, वहीं 509 मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या 4,37,370 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 3,59,775 है. जबकि पिछले 24 घंटे में 31,374 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 2.66% और रिकवरी रेट 97.56% है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले आए और 509 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 32,801 मामले और 179 मौतें शामिल हैं।
वहीं, भारत में कल शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक 1,03,35,290 टीके लोगों को लगाए गए।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Comments are closed.