नोएडा में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, ओमीक्रोन प्रभावित देशों से लौटे थे देश

समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 15दिसंबर। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनियाभर के कई देशों में इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब खबर है कि ब्रिटेन और अन्य ओमीक्रोन संक्रमित देशों से लौटे पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं या किसी अन्य वेरिएंट से। यह जानकारी नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने दी।
सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि हाल ही में ब्रिटेन से गौतम बुध नगर आए पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि ब्रिटेन ओमीक्रोन के लिए एट रिस्क देशों में है. इनमें से सिंगापुर से आए यात्री भी शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को ही चार और व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र में भी मंगलवार को 8 नए मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इस तरह से देश में ओमीक्रोन संक्रमितों का आंकड़ा 61 तक पहुंच गया है।’

Comments are closed.