बिहार विधान मंडल का 5 दिवसीय मॉनसून सत्र आज से शुरू

समग्र समाचार सेवा
पटना ,10जुलाई।बिहार विधान मंडल का पांच दिवसीय मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस छोटे सत्र के दौरान कई विधायी और वित्तीय कार्य निष्पादित किये जायेंगे। इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष का पूरक बजट भी सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। विपक्षी दल भाजपा के तेवर देखते हुए मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है।

भारतीय जनता पार्टी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में अधिवास या डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने का विरोध कर रही है। पार्टी ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए इसे दोनों सदनों में पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही है। वहीं इस मुद्दे को लेकर पार्टी ने 13 जुलाई को विरोध मार्च निकालने का निर्णय किया है जो विधानसभा तक जायेगा। इधर, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि विधानसभा की कार्यवाही और संचालन प्रक्रिया नियमावली के तहत विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी सवालों और मुद्दों पर सरकार जवाब देने के लिए तैयार है । उन्होंने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा कराने को तैयार है।

Comments are closed.