समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14फरवरी। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से यूपी सरकार को 32 लाख 92 हजार करोड़ रुपए का निवेश का प्रपोजल मिला है। इससे 92 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
◆ रिलायंस ग्रुप करेगा 75 हजार करोड़ रुपए निवेश
◆ आदित्य बिड़ला ग्रुप करेगा 25 हजार करोड़ रुपए निवेश
◆ टाटा ग्रुप करेगा 25 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगा
◆ अडानी ग्रुप करेगा 24 हजार करोड़ रुपए निवेश
विदेशों से आया 7 लाख 12 हजार करोड़ का निवेश
◆ ₹ 4.67 लाख करोड़: यूके और यूएसए
◆ ₹ 21622 करोड़: यूएई
◆ ₹ 21922.5 करोड़:
कनाडा और यूएसए
◆ ₹ 10704 करोड़: नीदरलैंड और फ्रांस
◆ ₹ 25456 करोड़: जपान और दक्षिण कोरिया
◆ ₹ 1.76 लाख करोड़: जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन
◆ ₹ 1300 करोड़: मेक्सिको, ब्राजील अर्जेटीना
◆ ₹ 26120 करोड़: सिंगापुर और आस्ट्रेलिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि हमें 32.92 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है, जबकि हमने लक्ष्य 23 लाख करोड़ रुपये रखा था यानि हम लक्ष्य से कई गुना अधिक निवेश हासिल करने में सफल हुए.
■ एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को पाने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से लाखो करोड़ का निवेश लाने की कोशिश इस समिट के ज़रिए हो रही है.
■ यूपी में इस निवेश कुंभ में अबतक 18,643 MoU साइन हुए हैं, इसमें 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए. इसके जरिए 92 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, ये निवेश एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, टूरिज्म, पॉवर जनरेशन, हेल्थ केयर, फूड, डेयरी समेत कई सेक्टर शामिल हैं.
■ उत्तर प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में जो उन्नति प्राप्त की, वो प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ही प्राप्त किया.
यूपी में विगत 6 वर्ष के अंदर PM मोदी के रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मूल मंत्र से प्रेरित होकर मिली है. प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए दुनिया के कई देश हमारे पार्टनर कंट्री के रूम में अपना योगदान दे रहे है.
Comments are closed.