समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 23 फरवरी। यूपी विधानसभा के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 5 बजे तक 57.45 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा 62.45 फीसदी वोट लखीमपुर खीरी में पड़े हैं। 61.42 फीसदी के साथ पीलीभीत दूसरे नंबर पर है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके बांदा सदर विधानसभा में 305 और 306 नंबर के बूथ की कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि शिकायत के लिए डीएम से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस मामले में सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
चुनाव ड्यूट में लगे लोगों पर उठे सवाल
लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर गुलाम कादिर नाम के मतदाता ने वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि चुनाव ड्यूट में लगे कर्मचारियों ने उन्हें वोटिंग करने से रोक दिया। लिस्ट में उनका नाम तो था, लेकिन उस पर डिलीटेड लिखा था। उन्नाव के पूर्व विधायक सदर और सपा नेता राम कुमार ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत है। उन्होंने एक पत्र लिखकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। उन्नाव में बूथ के अंदर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
भाजपा विधायक सुनील वर्मा पर मारपीट करने का आरोप
सीतापुर के बातलहरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ मतदाओं ने भाजपा विधायक सुनील वर्मा पर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया। वीडियो में विधायक मतदाताओं से कह रहे हैं- गुंडई की तो भुगतोगे। लखीमपुर के कादीपुरसानी गांव के बूथ नंबर 109 पर शरारती तत्व ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दी। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी पार्टी का बटन चिपकाया गया। हंगामा होने के बाद यहां मतदान रोक दिया गया, जो कुछ देर बाद शुरू हो सका।
कोई भी बटन दबाने पर निकली कमल की पर्ची
लखीमपुर के ही बूथ नंबर 85 पर मॉकपोल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी। इसको लेकर मतदान दो घंटे रुका रहा। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीनें दीं। इसके बाद करीब 9 बजे मतदान दोबारा शुरू हो सका।
उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार
उन्नाव की कई विधानसभाओं में लोगों ने बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने से मतदान बहिष्कार किया है। मल्झा, मिर्जापुर अझिगांव और पैगम्बरपुर गांव में लोग वोट डालने नहीं जा रहे हैं। इसके चलते 5 घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ। बांदा जिले में नरैनी के संगमपुर मतदान केंद्र पर कुछ महिला वोटर ने मतदान से रोके जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर रोक दिया कि पहले पुरुष वोट डालेंगे।
टेनी की सुरक्षा में पुलिस ही पुलिस
लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी वोट डालने पहुंचे। उनकी सुरक्षा में बड़ी तादाद में जवान तैनात थे। इस दौरान पत्रकार उनसे सवाल करते रहे, लेकिन जवाब नहीं मिला। टेनी के बेटे अजय पर लखीमपुर में किसानों को जीप से कुचलकर मार देने का आरोप है।
पार्टी नेता अपनी-अपनी जीत का कर रहे दावा
यूपी में चुनावी पंडित चाहे जो अनुमान लगाएं, लेकिन फिलहाल हर पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा- उत्तर प्रदेश में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहरा रही है, बल्कि इस बार हम पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेंगे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दावा किया कि चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी।
राना का नाम वोटर लिस्ट में नहीं
मशहूर शायर मुनव्वर राना का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। इसके चलते वह बुधवार को लखनऊ में अपना वोट नहीं डाल पाए हैं। राना लखनऊ के कैंट विधानसभा के वोटर हैं। एक टीवी इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के पीछे कोई साजिश है क्या? इस पर राना ने कहा- 10 मार्च के बाद सब बदलेगा? जब तक यह हार का मुंह नहीं देखेंगे तब तक इन लोगों को समझ नहीं आएगी। पूरी खबर पढ़ें…
4 मंत्रियों के साथ कई दिग्गजों की साख दांव पर
इस फेज में योगी सरकार के 4 मंत्री समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। लखनऊ कैंट से कानून मंत्री बृजेश पाठक और मंत्री आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्व से चुनावी समर में हैं। फतेहपुर जिले की हुसैनगंज विधानसभा सीट से रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह और सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के कोटे से मंत्री जयकुमार जैकी बिंदकी से किस्मत आजमा रहे हैं। गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली सदर से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में एंट्री करने वाली अदिति सिंह मैदान में हैं।
चौथे चरण में 9 जिले, 59 सीटें
9 जिलों: पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, फेतेहपुर, हरदोई, उन्नाव और बांदा हैं।
59 सीटें: मलिहाबाद, बक्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ केंटोनमेंट, मोहनलाल गंज, बछरांवा, सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ, संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा शामिल हैं। इनके अलावा हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी, बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा, पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरणनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख।
चौथे चरण में 167 दागी, 37 फीसदी करोड़पति
चौथे चरण में 167 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें से 129 यानी 21 फीसदी प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा और सपा ने सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी उतारे हैं। इसके बाद कांग्रेस और बीएसपी हैं। वहीं, 231 यानी 37 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। इस चरण में महज 15फीसदी महिला प्रत्याशी हैं।
Comments are closed.