नौ दिन से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों तक पहुंचा 6 इंच का पाइप, इसी से भेजा जाएगा मोबाइल और खाना

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20नवंबर। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के नौवें दिन बड़ी सफलता मिली है. रेस्क्यू में जुटी टीम टनल के मलबे के दूसरी ओर एक पाइप पहुँचाने में कामयाब हुई है. ये पाइप 6 इंच चौड़ा है. इस पाइप के जरिये मजदूरों तक खाना और चार्जर सहित मोबाइल पहुंचाया जाएगा, ताकि टनल के ढहने से मलबे के दूसरी ओर फंसे मजदूरों से बात हो सके. माना जा रहा है कि मुश्किल में फंसे मजदूरों तक ये पाइप लाइफलाइन की तरह काम करेगा, इसके जरिये मजदूरों से बात हो सकेगी.

बताया जा रहा है कि मोबाइल के जरिये मजदूरों से बात होगी और सही स्थिति का पता लग सकेगा. मजदूरों के लिए पाइप के जरिये अन्य ज़रूरत की चीज़ें भी भेजी जाएँगी. डॉक्टर की सलाह पर खाने पीने की चीज़े भेजी जाएंगी.

कर्नल आरएस राव ने बताया कि टनल के दूसरी ओर फंसे मजदूरों तक एप्रोच रोड बनाना बहुत चुनौतीपूर्ण है. जहाँ ड्रिलिंग होनी है, उस जगह पर एक प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है. उन्होंने जल्द से जल्द रिजल्ट आएगा.

Comments are closed.