हाजीपुर में साधु के भेष में घूम रहे थे 6 मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने किया पुलिस के हवाले

समग्र समाचार सेवा
वैशाली, 27 जुलाई। बिहार के वैशाली जिले में बसहा बैल लेकर भिक्षा मांग रहे छह मुस्लिम युवकों को बजरंग दल ने पकड़ लिया। ये साधु के वेश में थे और बसहा लेकर भीख मांग रहे थे। राज्य में आतंकी साजिश और सावन मेला को लेकर आईबी का अलर्ट है। ऐसे में पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये सचमुच में भिक्षा मांग रहे थे या फिर किसी साजिश का हिस्सा थे।

जानकारी के मुताबिक हाजीपुर के कदमघाट से इन्हें पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि ये सभी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहनेवाले हैं। फिलहाल इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.पकड़े गए लोग उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से कदमघाट से पकड़ा गया। सावन मेले के दौरान इनकी गिरफ्तारी को पुलिस अहम मान रही है। बेहद कड़ी सुरक्षा में इन्हें थाने में ही रखा गया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के मुताबिक ये सभी युवक साधु बनकर कई दिनों से हाजीपुर के शहरी इलाके में भीख मांग रहे थे।

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के साथ सांड को भी नगर थाने में रखा है। इन 6 लोगों की पहचान करीम अहमद (38 वर्ष, पिता- सकुर अहमद), सैयद अली (40 वर्ष, पिता- मैकू अहमद), हसन (30 वर्ष, पिता- असगर), महबूब (32 वर्ष, पिता- मुनेर उर्फ डब्ल्यू), हलीम अहमद (35 वर्ष, पिता- सकुर अहमद) और सुब्रती (30 वर्ष, पिता- अबू मोहम्मद) के रूप में हुई है।

Comments are closed.