समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28दिसंबर। देश में ओमिक्रोन के खतरें के बीच नए कोरोना संक्रमितों का आंकडा स्वास्थ्य मंत्रालय नें जारी कर दिया है जिसके मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,358 नए मामले सामने आए हैं, जबकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमितों के मुकाबले ज्यादा रही है और बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,450 ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में अब कोरोना के कुल सक्रिय मामले 75,456 हो गए हैं जबकि कुल रिकवरी दर 98.40% तक पहुंच गया है।
देश में ओमिक्रोन के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। कई राज्यों में ओमिक्रॉन अब अपने पैर पसार चुका है और प्रतिदिन इसके संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को देशभर में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 650 के पार पहुंच गई है. बता दें कि सोमवार को कुछ नए राज्यों में भी ओमिक्रोन के नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र-दिल्ली-राजस्थान-गुजरात से होते हुए ओमिक्रॉन ने अब अब नार्थ-ईस्ट में भी धमक दे दी है. सोमवार को मणिपुर के साथ ही गोवा में भी ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिले हैं. गोवा में तो 8 साल का एक बच्चा संक्रमित पाया गया है. ओमिक्रोन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने की बात कही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या अब 653 हो गई है, जिसमें सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं और उसके बाद दिल्ली दूसरे स्थान पर है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक,ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 186 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 167 हो गई है. तो वही, इसके बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा 165 ओमिक्रॉन के मरीज हैं. केरल में 57, तेलंगाना में- 55, गुजरात में- 49, राजस्थान में- 46, तमिलनाडु में- 34, कर्नाटक में- 31, मध्य प्रदेश में – 9, ओडिशा में- 8, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 6-6, हरियाणा और उत्तराखंड में 4-4, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, यूपी में- 2, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और गोवा में 1-1 संक्रमित मिले हैं.
COVID19 | India reports 6,358 new cases and 6,450 recoveries in the last 24 hours. Active caseload currently stands at 75,456. Recovery Rate currently at 98.40%
Omicron case tally stands at 653. pic.twitter.com/pMAf8ahcKZ
— ANI (@ANI) December 28, 2021
Comments are closed.