समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अगस्त। पाकिस्तान में बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में कल रात बारूदी सुरंग विस्फोट में 7 लोग मारे गए। इनमें बलगातार यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष इश्तियाक याकूब शामिल हैं। पंचगूर के उपायुक्त अमजद सोमरो ने बताया कि एक विवाह समारोह से लौट रहे इश्तियाक याकूब और अन्य के वाहन को रिमोट विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाया गया। नवंबर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से सरकार का समझौता टूटने के बाद पूरे देश में विशेषकर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं।
Comments are closed.