नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 7 साल: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सेवा दिवस मनाने का किया ऐलान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मई। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व की सरकार को आज 7 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम इस दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ना सिर्फ देश का आत्मविश्वास बढ़ा है बल्कि गांव के गरीबों और वंचितों को पहली बार यह महसूस हुआ है कि दिल्ली में उनकी अपनी सरकार है।

नड्डा ने कहा कि एक लाख गांवों में भाजपा कार्यकर्ता सेवा करेंगे। पीएम ने सरकारी संगठनों और अन्य लोगों से कोविड के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया था। बीजेपी ने ‘सेवा ही संगठन’ के तहत कई लोगों की मदद की है।

इस असवर पर उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया। उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है और देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित व वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है।’

Comments are closed.