समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 दिसंबर।
देश में संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संसद में विशेष चर्चा हो रही है। इस महत्वपूर्ण चर्चा के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे। पीएम मोदी का भाषण शाम चार बजे के आसपास होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री से पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोपहर करीब दो बजे लोकसभा में अपना संबोधन देंगे। संसद में संविधान पर चर्चा के इस सत्र में शुक्रवार को पक्ष और विपक्ष के बीच तीखा वार-पलटवार देखने को मिला था।
सरकार की ओर से चर्चा का नेतृत्व करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए, वहीं विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत अन्य सांसदों ने सरकार पर जमकर हमला बोला। आज की बहस में दोनों पक्षों के नेताओं से अहम तर्क-वितर्क की संभावना है।
Comments are closed.