समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज, 1 मार्च। सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी हो गया तो सिर्फ नैनी जेल से ही 800 से अधिक बुजुर्ग कैदियों की रिहाई संभव हो सकेगी। वर्षों से जेल में बंद कैदियों को राहत मिलेगी। सुप्रीम के अगले आदेश पर जेल प्रशासन की निगाहें टिकी हैं। जेल प्रशासन जेल में बंद बुजुर्गों की जन्मकुंडली तैयारी कर रहा है। आदेश मिलने के बाद इनको जमानत पर रिहा किया जा सकेगा।
सात हजार से ज्यादा कैदी ऐसे हैं, जो दस वर्ष से ज्यादा समय से जेलों में
यूपी में सात हजार से ज्यादा कैदी ऐसे हैं, जो दस वर्ष से ज्यादा समय से जेलों में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक केस की सुनवाई के दौरान आदेश दिया है कि जो कैदी 14 साल की सजा पूरी कर चुके और जो बुजुर्ग 10 साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं, उन कैदियों की सूची तैयार कराएं। साथ ही उनके मामले में त्वरित रिहाई के लिए राज्य प्रिजन रिलीज कमेटी को भेजे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के जेलों में बुजुर्ग कैदियों की सूची बनने लगी
इस आदेश के बाद अब यूपी के जेलों में बुजुर्ग कैदियों की सूची बनने लगी है। बताया जा रहा है कि नैनी जेल में सैकड़ों ऐसे कैदी हैं, जो 14 साल की सजा पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा 10 साल से बंद कैदियों की संख्या भी सैकड़ों में है। जेल प्रशासन सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
Comments are closed.