गोंडा-लखनऊ रूट पर 17 मई से 8 जून तक हमसफर एक्सप्रेस सहित कैंसिल की गई 84 ट्रेनें, जानें क्या है कारण
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 17मई। गोंडा से लखनऊ रूट पर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस समेत 84 ट्रेनें 17 मई से 8 जून तक कैंसिल कर दी गई हैं। ट्रेनों के रद होने की वजह से पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं। हालांकि, रेलवे ने उन सभी यात्रियों के टिकट के रुपए वापस करने का ऐलान किया है।
इन ट्रेनों के रद करने के पीछे की वजह में कहा गया है कि गोंडा में 4 साल से रुके हुए गोंडा यार्ड की इंटरलॉकिंग के काम पूरा करने के लिए निरस्त किया गया है। इस इंटलॉकिंग के कार्य के दौरान जिन ट्रेनों का समय निर्धारित है, उन्हें निरस्त किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को उनके समय पर आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है। बहुत सी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने गोंडा यार्ड की इंटरलॉकिंग का चार साल से रुका हुआ काम पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 84 ट्रेनों को निरस्त किया है। इससे दिल्ली, मुंबई और बिहार की लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गोंडा यार्ड को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद इसके इंटरलकिंग का काम 17 मई से शुरू होगा। इसके रोड मैप को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. 8 जून तक इस कार्य को पूरा करना है।
ये ट्रेनें की गई निरस्त
गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05371 गोंडा-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
बहराइच से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05372 बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05373 गोंडा-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
बहराइच से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05374 बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 01767 गोंडा-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
बहराइच से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 01768 बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
सीतापुर से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
गोरखपुर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05092 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
गोरखपुर से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
ऐशबाग से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
लखनऊ जं. से 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मई, 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून 2022 प्रस्थान करने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
पाटलिपुत्र से 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मई, 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून, 2022 प्रस्थान करने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 मई, 01, 03, 04, 05 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21, 22, 23, 26, 28, 29, 30 मई, 02, 04, 05, 06 एवं 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
बरौनी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त लखनऊ जं. से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
ग्वालियर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
बरौनी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
छपरा कचहरी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
गोमतीनगर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
हैदराबाद से 03 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
गोरखपुर से 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
Comments are closed.