पिछले 24 घंटे में मिले 91,702 कोरोना के नए मरीज, 3,403 लोगों की मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जून। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। वहीं मौत के आंकड़े जस के तस है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल मामले को जारी कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 91,702 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, वहीं 3,403 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

बता दें कि इसी अवधि में 1,34,580 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. देश में फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव मामले 11,21,671 हैं. वहीं अबतक कुल 2,92,74,823 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अबतक कुल 3,63,079 लोग कोरोना संक्रमण के कारण मारे जा चुके हैं और देश में अबतक कुल 24,60,85,649 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

बता दें कि बीते कल कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी थी लेकिन मरने वालों की संख्या 6,143 थी। दरअसल बिहार सरकार द्वारा कोरोना से मारे गए लोगों के असल आंकड़े को बाद में जारी किया गया जिसके बाद अचानक कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी देखने को मिली है।

Comments are closed.