किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक भी असफल, 19 जनवरी को होगी अगली वार्ता

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जनवरी।
नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लगभग 50 दिनों के आंदोलन के बीच आज किसान यूनियन के नेताओं और सरकार के बीच नवें दौर की वार्ता विज्ञान भवन पर भी असफल रही। किसानों और सरकार के बीच आज भी बैठक अब खत्म हो चुकी है। अब किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी।
बता दें कि किसान नेता लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर डटे हुए हैं। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार अपना समय बर्बाद कर रही है और जब तक काले कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक किसी भी हालत में आंदोलन खत्म नहीं होगा।

लगभग पांच घंटे तक चली बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज की वार्ता निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची। सरकार खुले मन से किसानों की समस्याओं पर बातचीत करना चाहती है और उन्हें उम्मीद है कि किसान संगठन बातचीत को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और उन्हें उम्मीद है कि किसान आंदोलन समाप्त करेंगे। इस समय पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर सरकार अधिक चिंतित है।

Comments are closed.