टॉप्स के तहत आगामी ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल के लिए प्रमोद भगत और मानसी जोशी सहित पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अप्रैल। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने अपनी हाल की बैठक में 12 पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ियों को आगामी ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो एक लेवल 2 इवेंट है और वर्ष 2023 के लिए पेरिस पैरालिंपिक पाथवे का हिस्सा है।
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत फंडिंग को मंजूरी दे दी गई है और इसमें 12 पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ की भागीदारी के लिए वित्तीय सहायता शामिल होगी। वित्तीय सहायता में एथलीटों और सहयोगी स्टाफ की यात्रा, वीजा और बीमा लागत, उनके रहने और खाने की लागत सहित, प्रतियोगिता के लिए उनकी प्रवेश फीस, और अन्य दैनिक वित्तीय जरूरतों के लिए आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस (ओपीए) शामिल होंगे।
टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के अंतर्गत इन पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता दी जा रही है –
1) प्रमोद भगत
2) मानसी जोशी
3) कृष्णा नागर
4) सुकांत कदम
5) नितेश कुमार
6) मनोज सरकार
7) सुहास यतिराज
8) तरुण ढिल्लों
9) मनदीप कौर
10) नित्या श्री
11) पारुल परमार
12) मनीषा रामदास
Comments are closed.