भारत सरकार ने ब्रिटेन व भारत के बीच विमानों की आवाजाही 7 जनवरी 2021 तक की स्थगित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर।
ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन नें दुनिया को एक औऱ मुसिबत में लाकर ख़ा कर दिया है। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के नए रूप स्‍ट्रेन के बढ़ते मरीजों की संख्‍या के बीच आज बुधवार को ब्रिटेन से आने और जाने वाली उड़ानों का निलंबन का समय बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, ”कोरोना वायरस स्‍ट्रेन के नए मामलों के चलते ब्रिटेन को जाने वाली और वहां से आने वाली उड़ानों पर 7 जनवरी 2021 तक निलंबन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।”
बता दें कि आज बुधवार तक ब्रिटेन से आए हुए 20 से अधिक यात्र‍ियों में कोरोना वायरस के नए रूप स्‍ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

गौरतलब है कि इससे पहले नागर विमानन मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वायरस के ज्यादा संक्रामक नए स्वरूप के सामने आने की वजह से ब्रिटेन व भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्थगित रहेगी

बता दें कि ब्रिटेन से भारत लौटे कुल 20 लोग सार्स-सीओवी-2 के नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इन 20 लोगों में मंगलवार को संक्रमित पाए गए छह लोग भी शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”हालात पर निकटता से नजर रखी जा रही है और सतर्कता बढ़ाने, संक्रमण को रोकने, जांच बढ़ाने और नमूनों को आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है।” इस बीच अमेरिका में ब्रिटेन से कोरोना वायरस के नए रूप स्‍ट्रेन से संक्रमित मरीज मिला है।

Comments are closed.