समग्र समाचार सेवा
पंचकुला, 30दिसंबर।
पंचकुला के मेयर चुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां पर भाजपा के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल ने जीत हासिल की है। उन्हें कुल 31502 वोट मिले हैं और दूसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार उपिंदर कौर अहलूवालिया है जिन्हें कुल 26375 वोट मिले है। तीसरे स्थान पर अनिल पनगोत्रा- केवल 1377 वोट । अनिल पनगोत्रा का चुनाव चिन्ह हाथी था। इसके अलावे सभी उम्मीदवरों के एक हजार से कम वोट मिले हैं। चौथे स्थान पर नोटा रहा। इस चुनाव में कुल 844 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
वार्ड चुनावों में भी भाजपा परमच लहराती दिख रही है. एक नंबर वार्ड से भाजपा के नरिंदर पाल लुबाना जीत गए हैं वहीं दो नंबर वार्ड से भी भाजपा ने परचम लहराया है. यहां से सुरेश कुमार वर्मा ने जीत हासिल की है. वार्ड तीन का नतीजा नहीं आया है. वार्ड चार से भाजपा की सोनिया सूद जीती हैं. वार्ड पांच से भाजपा के नरेश कुमार कौशिल जीते हैं।
वार्ड 6 से कांग्रेस के पंकज जीते हैं. वहीं वार्ड 7 से कांग्रेस की ऊषा रानी जीत चुकी हैं. वार्ड 8 से भाजपा के हरिंदर मलिक जीते हैं. वहीं वार्ड 9 से राजेश कुमार जीते हैं. उनका चुनाव चिन्हा चाबी है. वार्ड 10 से कांग्रेस के गुमैल कुमार जीते हैं. वार्ड 11 से भाजपा की विशाली कंसल ने जीत हासिल की है. वार्ड 12 से कांग्रेस की सुनीता देवी को जीत मिली है।
वार्ड 13 से कांग्रेस के नवीन बंसल जीते हैं. वार्ड 14 से कांग्रेस के योगेंदर कुमार क्वात्रा जीते हैं. वार्ड 15 से विनोद कुमार जीते हैं. उनका चुनाव चिन्ह सूरज है. वार्ड 16 से कांग्रेस के विनोद कुमार जीते हैं. वार्ड 17 से अक्षय चौधरी जीते हैं वहीं वार्ड 18 से अमरिंदर सिंह जीते हैं. वार्ड 19 से कांग्रेस की ऋतु रानी ने जीत हासिल की है. वार्ड 20 से कांग्रेस सलीम जीते हैं।
Comments are closed.