आज विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले वैज्ञानिक सम्‍मेलन को उपराष्‍ट्रपति संबोधित करेंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अप्रैल। उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड आज विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में एक वैज्ञानिक सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्‍मेलन का आयोजन आयुष मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद कर रही है। सम्‍मेलन के दौरान परिषद और विभिन्‍न होम्‍योपैथी कॉलेज तथा परिषद और केरल के होम्‍योपैथी महानिदेशालय के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर परिषद की आठ पुस्‍तकों, एक वेब पोर्टल और एक वृ‍त्‍तचित्र का लोकार्पण भी होगा।

सम्‍मेलन में आयुष मंत्री सर्बानन्‍द सोनोवाल और राज्‍य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई भी उपस्थित रहेंगे। सम्‍मेलन में देशभर के प्रतिनिधि हिस्‍सा लेंगे। इनमें होम्‍योपैथी अनुसंधानकर्ता, विभिन्‍न चिकित्‍सा पद्धतियों के वैज्ञानिक, विद्यार्थी, उद्योगपति और विभिन्‍न होम्‍योपैथी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस होम्‍योपैथी के संस्‍थापक डॉ. क्रिश्टियन फ्रेडरिक सैमुअल हेनमेन की जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है। यह उनकी 268वीं जयंती है। सम्‍मेलन की मुख्‍य विषयवस्‍तु होम्‍यो परिवार-सर्वजन स्‍वास्‍थ्‍य, एक स्‍वास्‍थ्‍य, एक परिवार है।

Comments are closed.