प्रधानमंत्री ने जनजागरण और जनभागीदारी के जरिये कुपोषण के खतरे से निपटने के बारे में बलांगीर, ओडिशा की सांसद के ट्वीट को साझा किया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजागरण और जनभागीदारी के जरिये कुपोषण के खतरे से निपटने के बारे में बलांगीर, ओडिशा की सांसद श्रीमती संगीता कुमारी सिंह देव के ट्वीट को साझा किया है।
एक ट्वीट में बलांगीर, ओडिशा की सांसद ने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय के तत्त्वावधान में सरकार के पोषण अभियान के प्रभाव के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि पोषण अभियान यह सुनिश्चित कर रहा है कि बच्चे अब स्वस्थ पैदा हों और उनका भरपूर पोषण हो। उन्होंने स्वच्छ भारत के विषय में प्रधानमंत्री द्वारा लोगों का आह्वान किये जाने का भी उल्लेख करते हुए कहा कि लोग प्रधानमंत्री के आह्वान के साथ मजबूती से जुड़ गये थे। इसी तरह पोषण अभियान है, जो सरकार के कारगार क्रियान्वयन तथा नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के कारण सफल हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“जनजागरण और जनभागीदारी के जरिये कुपोषण के खतरे से निपटने के बारे में रोचक ट्वीट।”
An interesting thread on tackling the menace of malnutrition through awareness and mass participation. https://t.co/h4pps4ACHh
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2023
Comments are closed.