समग्र समाचार सेवा
लखनऊ , 16 अप्रैल। अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा कई मंत्रियों के आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कालिदास मार्ग पर मीडिया कर्मियों का भी जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. सुरक्षा का हवाला देकर ये रोक लगाई गई है. किसी भी मंत्री के आवास पर जाने पर रोक है. मीडियाकर्मी भी किसी भी मंत्री के आवास नहीं जा सकेंगे. कालिदास मार्ग पर केशव प्रसाद मौर्य, दयाशंकर सिंह, जितिन प्रसाद,धर्मवीर प्रजापति, सुरेश खन्ना,सूर्य प्रताप शाही,नंद गोपाल नंदी के आवास हैं.
बता दें गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया है कि घटना को अंजाम देने में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात के बाद सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रयागराज में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है। कुछ जगहों पर पथराव की भी खबर है।
वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सारे कार्यक्रमों में बदलाव कर दिया है। साथ ही 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। सीएम योगी आज अपने लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग पर ही मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने और हत्याकांड मामले में हर 2 घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेशवासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें।
सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करे। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.