प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बसव जयंती के पावन अवसर पर जगद्गुरु बसवेश्वर को किया नमन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बसव जयंती के पावन अवसर पर जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से जगद्गुरु बसवेश्वर पर अपने विचार भी साझा किए।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:
“आज, बसव जयंती के पवित्र अवसर पर, मैं जगद्गुरु बसवेश्वर को नमन करता हूं, जिनके विचार और आदर्श हमें मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने दलितों को सशक्त बनाने और एक मजबूत एवं समृद्ध समाज के निर्माण पर जोर दिया।”

Comments are closed.