समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 03मई। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चन्द्रा ने कहा है कि सरकार जल्द ही स्कूलों के पाठ्यक्रम में एनिमेशन, गेमिंग और वीएफएक्स विषय शुरू करेगी। उन्होंने आज मुंबई में फिक्की फ्रेम्स के उद्घाटन सत्र में कहा कि भारत को एनिमेशन वीएफएक्स और गेमिंग के क्षेत्र में विश्व स्तर पर आने की जरूरत है। अपूर्व चन्द्रा ने भरोसा दिया कि सरकार एनिमेशन वीएफएक्स और गेमिंग उद्योग के लिए आवश्यक जनशक्ति का सृजन करने में मदद करेगी। अपूर्व चन्द्रा ने यह भी घोषणा की, कि मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने इस केन्द्र के लिए तीस एकड भूमि आवंटित की है।
Comments are closed.