गोवा में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की आज दूसरे दिन भी बैठक रहेगी जारी

समग्र समाचार सेवा
पणजी , 05 मई।शंघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों के विदेश मंत्री आज गोवा में अपनी बैठक के दूसरे दिन निर्णयों को अंतिम रूप देंगे। विदेश मंत्रियों द्वारा 15 निर्णयों अथवा प्रस्‍तावों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है जिन पर जुलाई के शिखर सम्‍मेलन में चर्चा होगी। इन प्रस्‍तावों का उद्देश्‍य संगठन के सदस्‍यों देशों के बीच व्‍यापार, प्रौद्योगिकी, वाणिज्‍य, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्‍कृतिक संबंधों के क्षेत्र में सहयोग को बढावा देना है। आज बैठक की अध्‍यक्षता विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर कर रहे हैं।

संगठन के विदेश मंत्रियों की दो दिन की बैठक कल शुरू हुई थी। बैठक में पाकिस्‍तान और चीन सहित आठ देशों के विदेश मंत्री हिस्‍सा ले रहे हैं। भारत पिछले वर्ष सितम्‍बर से संगठन का अध्‍यक्ष है।

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर, डॉ. जयशंकर ने चीन, रूस और उज्बेकिस्‍तान के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की है। डॉ. जयशंकर ने संगठन के महासचिव चांग मिंग के साथ मुलाकात में, संगठन की अध्‍यक्षता के लिए भारत को सहयोग देने के प्रति आभार प्रकट किया।

शंघाई सहयोग संगठन में शामिल देश हैं- रूस, भारत, चीन, पाकिस्‍तान, कजाकिस्‍तान, किर्गि‍जिस्‍तान, ताजिकिस्‍तान और उज्बेकिस्‍तान।

Comments are closed.