भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका और नैंसी मंदोत्रा ने आईएसएसएफ विश्व कप में जीता रजत पदक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14मई। अजरबैजान के बाकू में विश्व कप निशानेबाजी में हृदय हजारिका और नैंसी मंदोत्रा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है। 21 वर्षीय हजारिका और 19 वर्षीय नैन्सी का यह पहला विश्व कप पदक है। हजारिका ने फाइनल में 251.9 स्कोर किया। जालान पेक्लर 252.4 स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। नैन्सी मंधोत्रा ने फाइनल में 253.3 का स्कोर कर रजत पदक हासिल किया। इन दो पदकों के साथ, विश्व कप में भारत की संख्या चार हो गई।

Comments are closed.